उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐंचाना स्थित मैरिज होम में वेलकम गर्ल से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि देर रात को कार्यक्रम खत्म होने की वजह से वाहन न मिलने के कारण वेलकम गर्ल मैरिज होम के कमरे में सोने के लिए चली गई। इस दौरान तीन युवक जबरन कमरे में घुस आए और फिर वेलकम गर्ल को छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास करने लगे, इस दौरान युवती मैरिज होम से बाहर भागने लगी और झाड़ियों में छिप गई। जैसे तैसे युवती ने भाग कर अपनी जान बचाई है। जबकि युवती ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने वेलकम गर्ल की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं मैरिज होम में लगे सीसीटीवी के आधार पर तीनों आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस जांच में जुटी है जबकि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक मैरिज होम के अंदर शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान मैरिज होम के गेट पर खड़ी वेलकम गर्ल के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके दो अन्य साथी अभी फरार है, समारोह स्थल में लगे सीसीटीवी के आधार पर सभी को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जबकि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वेलकम गर्ल से रेप की कोशिश, मचा हड़कंप
March 03, 2025
0
Tags
