फ़िरोज़ाबाद - BJP पार्षद को ही नहीं मिली एंबुलेंस, ई-रिक्शा पर लादकर ले गए बेटी का शव;
फिरोजाबाद में एक BJP पार्षद की 12 साल की बेटी की गंभीर चोट लगने से घायल हो गई. बच्ची को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में लाया गया है, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान जब पार्षद ने बेटी का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की तो स्वास्थ्य अधिकारी टालमटोल करते रहे. इसके बाद बच्ची का शव पार्षद को ई-रिक्शे में लाना पड़ा,बीजेपी पार्षद को ही बेटी की मौत के बाद शव वाहन नहीं मिला. एक तरफ यूपी की योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं उन सभी दावों की पोल खोलकर रख देती है. एंबुलेंस नहीं मिलने पर पार्षद को अपनी बेटी का शव ई-रिक्शा में रखकर घर ले जाना पड़ा. फिलहाल इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी मीडिया से बात करने को नहीं है. इस हिसाब से ऐसा लगता है कि जब भाजपा के पार्षद को ही एंबुलेंस नहीं मिली तो गरीब जनता का क्या हाल होता होगा यह पहली बार नहीं हुआ मेडिकल कॉलेज में पहले भी कई वीडियो वायरल हुये जिसमें कोई पीड़ित अपनी बेटी को पीठ पर बैठ कर ले जा रहा है तो कोई गोदी में ले जा रहा है ऐसी अर्थव्यवस्थाओं को लेकर फिरोजाबाद का मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुलता है ।