Type Here to Get Search Results !

APN कालेज में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

 विशेष शिविर का शुभारंभ ,  राष्ट्रीय सेवा योजना, ए पी एन पी जी कालेज , बस्ती



 रानी लक्ष्मी बाई और विवेकानंद इकाइयों का संयुक्त रूप से सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर ,   बस्ती में  प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन सत्र के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के विधि विभाग के अधिष्ठाता और ए पी एन पी जी कॉलेज, बस्ती के विधि विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी सिंह जी  उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ए पी एन पी जी कॉलेज, बस्ती के शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक अध्यापक डॉक्टर रघुनाथ चौधरी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि  ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व व जीवन में उसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला ।साथ ही छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को बताते हुए सभी स्वयंसेवकों को अनुशासनपूर्ण शिविर संपन्न करने पर बल दिया । विशिष्ट अतिथि के रूप डॉक्टर रघुनाथ चौधरी जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना व उद्देश्य को सविस्तार बताते हुए इस राष्ट्र सेवा का एक सशक्त माध्यम बताया। इसी क्रम में ए पी एन पी जी कॉलेज बस्ती के इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर बलराम चौधरी जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें पूरे शिविर के दौरान ग्राम निवास पर पूरा सहयोग देने की बात की। अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम प्रभारी डॉ चंद्र मिलन वर्मा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिन के कार्यक्रमों को सविस्तार बताया, जिसमे स्वच्छता अभियान, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, सामुदायिक सेवा, मतदाता जागरूकता, दहेज उन्मूलन, जल संवर्धन और शिक्षा इत्यादि पर विभिन्न रैलियां के माध्यम से जागरूकता और जन जागरण अभियान चलाने की बात की। अंत में सभी उपस्थित आगंतुकों के प्रति पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस पूरे दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार दुबे ने किया।


इस विशेष शिविर के दौरान विशेष रूप से ए पी एन पी जी कॉलेज, बस्ती के डॉक्टर रोहित सिंह, डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह, डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव डॉक्टर राजकिशोर वर्मा, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉक्टर दिग्विजय, डॉ विनोद यादव, ए पी शुक्ला, डॉक्टर फूलदेव, डॉक्टर रमेश कुमार, श्री हरि मोहन दुबे, शिवेंद्र सिंह, अर्पित पाठक, चंद्रशेखर, साधना चौधरी, अंकित कुमार, अजीत कुमार, दुर्गेश गौतम, सेजल जायसवाल, सनी चौधरी सहित समस्त छात्र छात्राएं ने कैम्प में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad