Type Here to Get Search Results !

यूपी के इस जिले में नकली नोट के साथ 6 लोग हुए गिरफ्तार

नकली करेंसी के साथ 6 गिरफ्तार



 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज न्याजीपुरा गांव में एक मकान पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान मकान से टीम ने 5 लाख 30 हज़ार रुपये की नकली करेंसी के साथ नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं मौके से पुलिस ने छह अभियुक्त गुड्डू, फारूख, रितेश, सुगुन, अंकित और निखिल को भी गिरफ्तार किया है जबकि इनके दो साथी रोहित और सचिन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


पुलिस गिरफ्त में आए इन अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि अब तक वह तकरीबन 10 लाख रुपये कि नकली करेंसी के 500 और 100 के नोट छाप कर बाजार में बेच चुके हैं।

पुलिस की माने तो इन नकली करेंसी को खरीदने वाले लोगों के भी कुछ नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि इस गिरोह के लोग भोले भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा कर 25 हज़ार के असली नोटों के बदले में ₹100000 के जाली नोट देकर मुनाफा कमाया करते थे।

बरहाल पुलिस ने जहां पूछताछ के बाद इन सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है तो वहीं इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज जनपद की एसओजी टीम और थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इसमें एक जाली इंडियन करेंसी नोट बनाना उसको आगे बेचकर मार्केट में सर्कुलेट करने वाले छह अभियुक्तों को इसमें गिरफ्तार किया गया है इसमें प्राइमरी इनपुट हमारे जनपद के एसओजी टीम के पास थी जहां पर कोतवाली नगर के नियाजुपुरा में एक किराए के कमरे में जो यह इंडियन करेंसी नोट है इनको बनाया जा रहा था वहां पर जब गए तो वहां पर प्रिंटर लैपटॉप वाटरमार्क बनाने के लिए बटरपेपर फ्रेम इंक बहुत ही हाई क़्वालिटी मेटीरियल मिला और बहुत ही एक हाई क़्वालिटी के फेक इंडियन करेंसी के नोट इनसे बरामद हुए हैं  इनसे टोटल ₹500000 के ₹500 के और ₹100 के डीजोनमेशन इनसे नोट बरामद हुए हैं इसमें चार मुख्य लोग हैं इसमें अंकित है रितेश निखिल और रोहित जो नोट की प्रिंटिंग और मैन्युफैक्चरिंग में शामिल है और तीन लोग इसमें हैं गुड्डू फारुख और सुगनु जो नोट को इनसे खरीदकर आगे बेचने में इसमें शामिल हैं इनका बताना यह है कि करीब 10 लाख नोट अभी तक प्रिंट कर चुके थे और उसको मार्केट में बेच चुके थे इसमें से कुछ लोग जो खरीदने वाले लोग हैं पूछताछ में उनके नाम आए हैं उनको भी इसमें वांछित किया गया है उनको भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा इनमें से दो लोग एक सुगनू और एक फारूक इनका  लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है जनपद बुलंदशहर से भी इन पर डकैती के मुकदमे हैं यह लोग एक पेसिफिक कंपनी है जेके बांड का A4 पेपर आता है  उस पेपर को उसे करते थे उसकी जो पेपर की क्वालिटी है असली नोट से लगभग लगभग मेल खाती है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad