Type Here to Get Search Results !

21 क्षय रोगियों को मिला रेडक्रॉस का साथ

 रेडक्रास सोसायटी ने 21 क्षय रोगियों को गोद लिया

इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने 21 टीबी रोगियों को दिया पोषण किट
क्षय रोगियों के स्वास्थ्य की देखभाल करेगा इंडियन रेडक्रास सोसायटी, 21 रोगियों की ली जिम्मेदारी




 इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा ने 21 क्षय रोगियों को गोद लिया। इनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानों के अुनसार सोसायटी की ओर से अगल छः महीनों तक पोषण किट प्रदान किया जायेगा। इंडियन रेडक्रास सोसायटी के वायस चेयरमैन डा. एल. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में एएनएम ट्रेनिंग सेण्टर में किट का वितरण किया गया।

सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा क्षय रोग के उन्मूलन के दृष्टिगत सरकार की ओर से बहुत सारी सुविधायें दी जा रही हैं। लेकिन इस दिशा में सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आने की जरूरत है। इतना बड़ा लक्ष्य मिलेजुले प्रयासों से ही हासिल होगा। उन्होने कहा रोगियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिनकी जिम्मेदारी सोसायटी ने ली है उनका पूरा ध्यान रखा जायेगा। सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा सामाजिक सराकारों की दिशा में बस्ती शाखा ने आगे कदम बढ़ा दिया है।

सेवा भावना के साथ सोसायटी के पदाधिकारी और पूरी कार्यकारिणी जमीनी स्तर पर हर प्रयास करेगी जिससे लोगों को इंडियन रेडक्रास सोसायटी के मायने और महत्व समझ आये। कार्यक्रम में सीएमओ डा. राजीव निगम, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एके गुप्ता, डा. आरके वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक टीबी चिकित्सालय, डा. विनोद कुमार डीआईओ, डा. आरके वर्मा चिकित्साधिकारी टीबी अस्पताल, अखिलेश चतुर्वेदी, गौहर अली, राहुल श्रीवास्तव, डा. वीके वर्मा, सतेन्द्र कुमार दूबे, अशोक िंसंह, उमेश कुमार श्रीवास्तव, इमरान अली, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad