उन्नाव में भीषण आग का तांडव, 20 घरों में लगी आग /उन्नाव
ख़बर उन्नाव से है जहां बांगरमऊ थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। दोपहर करीब चार बजे अचानक एक घर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के 20 घरों तक आग फैल गई। घटना के समय टीकाराम के घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज से पूरा गांव दहल गया। हादसे में दो महिलाएं झुलस गईं। 28 वर्षीय गुड्डी (पत्नी गुड्डू) और 18 वर्षीय रूबी (पुत्री अमेनचल) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे कि स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि दमकल की गाड़ी डेढ़ घंटे बाद पहुंची। तब तक घरों का सारा सामान जल चुका था। ग्रामीणों ने इंजन पंपिंग सेट से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग में टीकाराम, ब्रह्मा, नथई, सागर, भारत समेत 20 परिवारों के घर जल गए। इस हादसे में बर्तन, कुर्सी, कपड़े, जेवर, नगद रुपए और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। अनुमानित नुकसान करीब 20 लाख रुपए का है। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है।
