Type Here to Get Search Results !

शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता शिक्षा कभी मृत नहीं होती-प्रो SK मिश्रा

 शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता और शिक्षा कभी मृत नहीं होती...




उक्त बाते mlc जिवन कुमार जी ने prof.s.k mishra जी की 81 वी जयंती के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा ।

उक्त कार्यक्रम के दौरान मेदांता अस्पताल पटना के द्वारा निःशुल्क स्वस्थ शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 117  लोगों ने अपनी जांच करायी ।

वहीं कार्यक्रम के सह प्रायोजक वास्तु विहार बक्सर ने बक्सर में चल रही योजना पर कैम्प में आये लोगों को भयंकर छूट दी .वहीं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रितेश जी ने बताया कि कंपनी जल्द ही prof.s.k mishra जी जे नाम पर सोसाइटी भी बनाने जा रही है township भी निकट भविष्य ने बना सकती है यदि आप सभी का सहयोग मिले तो 

सभा के विशिष्ट अतिथि न्यायिक पदाधिकारी वेद प्रकाश जी ने बताया कि हमे तो मिलने का सौभाग्य नहीं मिल सका पर उनके आदर्शों को आत्मसात कर ले तो फिर पुलिस कोर्ट कचहरी की कोई आवश्यकता ही ना हो ।

वहीं पूर्व छात्र रामेश्वर नाथ मिश्र विहान जी ने कविता के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी ।

वहीं डॉ राजेश मिश्र सह भाजपा नेता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और अकारण दवा खाने से बचने का अनुरोध किया ।

वहीं मेदांता पटना के द्वारा स्वास्थ्य जांच करते हुए लोगों को जागरुक भी कर  रहे थे डॉ राहुल ।

अंत मे धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य prof. प्रसूनजय  कुमार सिन्हा जी ने किया और मंच संचालन prof. बीरेन्द्र कुमार जी ने किया। 

Prof.s.k mishra foundation के अध्यक्ष Prof. सुरेन्द्र सिंह ने prof.s.k mishra जी के बारे मे बताया और महाविद्यालय में नव नियुक्त आचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में नंद कुमार तिवारी, अजय तिवारी, शम्भु लाल जी, शिवचंद्र सिंह जी prof रासबिहारी जी prof स्वेत प्रकाश जी prof राकेश तिवारी जी prof भरत ji,prof रवि प्रभात prof. श्वेता prof. सैकत देबनाथ ,prof aman,prof दीपक, दया शंकर तिवारी, कन्हैया प्रसाद, अंजू मैडम, सरिता कुमारी, रंजु मैडम, शांति, सुरेश कुमार इत्यादि खास तौर से उपस्थित रहे और prof.s.k mishra जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण करे और अपने उद्गार व्यक्त किए।



वहीं prof.s.k mishra foundation के निशित कुमार ने बताया कि आज हम कार्यरत और सेवानिवृत्त सभी शिक्षक और कर्मचारियों को सम्मानित किये हैं और उनके स्वास्थ की जांच करायी हैं तक़रीबन 117 व्यक्ति की जांच हुई जिसमें 87 पूर्ण स्वस्थ एवं लगभग 30 को चिकित्सा की आवश्यकता हैं. संस्थान prof.s.k mishra जी की स्मृति में आगे भी कार्य करती रहेगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad