"स्पा सेंटर के पीछे का काला खेल"
झांसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गंदे खेल का खुलासा हुआ है। जी हां, शहर के नामी ‘साइन वैलनेस स्पा सेंटर’ में पुलिस ने छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 3 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है।"
"झांसी का सीपरी बाजार थाना क्षेत्र, जहां शांति और सौंदर्य की चादर के पीछे एक घिनौना खेल खेला जा रहा था। शहर के प्रतिष्ठित साइन वैलनेस स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा था। लेकिन, पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाया यह रैकेट।"
"सीपरी पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर कुछ और ही हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मसीहागंज चौकी के पास स्थित इस स्पा सेंटर पर छापा मारा। अंदर का नज़ारा देख पुलिस भी हैरान रह गई।"
"हमें सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं। हमने छापा मारकर 3 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।"
"गिरफ्तार की गई लड़कियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा रैकेट बड़े स्तर पर चल रहा था, जिसमें बाहर से भी लड़कियां लाई जाती थीं। पुलिस अब इस मामले में स्पा सेंटर के मालिक और अन्य शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है।"
"झांसी में पहले भी इस तरह के कई मामलों का खुलासा हो चुका है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर प्रशासन कब तक ऐसे रैकेट को जड़ से खत्म कर पाएगा? क्या यह सिर्फ एक सेंटर तक सीमित है, या फिर शहर में और भी जगहें हैं जहाँ इस तरह के धंधे चल रहे हैं? यह तो आने वाली पुलिस जांच ही बताएगी।"