जनपद के पाँच स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया जाएगा आयोजन
माटी संस्था और भारत सरकार के उपक्रम एनएचपीसी के संयुक्त तत्वावधान में एम्स, आर्मी, मेदांता जैसे अस्पतालों के विशेषज्ञों द्वारा निशुक्ल चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण
बस्ती। सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था माटी के सौजन्य से बस्ती जनपद में पाँच स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एम्स, आर्मी, मेदांता जैसे दिल्ली, गुड़गाँव, गोरखपुर और लखनऊ के बड़े अस्पतालों के अनुभवी विशेषज्ञ मुफ़्त इलाज और परामर्श देंगे।
ज्ञात हो कि यह शिविर 28 फ़रवरी को डॉन वास्को स्कूल, बस्ती सदर, 01 मार्च को सावित्री विद्या विहार भानपुर तथा प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली तथा 02 मार्च को ए पी जे अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स हरैया तथा सूर्य बख्श पाल इंटर कॉलेज बनकटी में आयोजित किये जाएँगे।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एम्स दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित सतरंगी, बाल रोग विशेषज्ञ ले. कर्नल आराधना द्विवेदी (आर्मी आर आर हॉस्पिटल, पुणे), चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अहमद मिनहाजुद्दीन (डायरेक्टर अल- शिफा हॉस्पिटल, दिल्ली), मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष सिंह, मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र नागर (चेयरमैन, डाइबिटीज स्कूल, अहमदाबाद), हड्डी रोग विशेषज्ञ ले. कर्नल डॉ. संदीप दुबे (आर्मी बेस हॉस्पिटल, दिल्ली) आदि चिकित्सकों की मौजूदगी रहेगी।
इन शिविरों में हृदय रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, त्वचा रोग, कैंसर एंव थायराइड तथा हड्डी रोग आदि का इलाज किया जाएगा। शिविर का समय सुबह दस बजे से चार बजे तक का होगा, परंतु मरीजों से अपील की गई है कि साढ़े नौ बजे तक टोकन ले लें तथा साथ ही इलाज से संबंधित काग़ज़ात, एक्स-रे आदि लाना न भूलें।