सरकार द्वारा जारी बजट में हर वर्ग की उपेक्षा की गई है,यह बातें कप्तानगंज विधायक कवीन्द्र चौधरी उर्फ अतुल ने कही है। विधायक ने कहा इस बजट में युवाओं के साथ छलावा किया गया है युवाओं को इस बजट से बहुत उम्मीदें थी लेकिन बजट में उनके लिए कुछ भी नहीं है। इसके साथ ही इस बजट में कर्मचारियों द्वारा लगातार पुरानी पेंशन व अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जाता रहा है लेकिन बजट में पुरानी पेंशन और कर्मचारियों के हित की कोई बात नहीं की गई है। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है लेकिन इसका कुछ खास असर किसानों पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि किसान महंगाई से पूरी तरह से टूट चुका है ।इस बजट में गरीबी, महंगाई ,सड़क ,पानी आदि के मुद्दे पर सरकार मौन दिख रही है ।इस बजट से किसान ,कर्मचारी, युवा व बेरोजगारों में निराशा हुई है। यह बजट पूरी तरह से बिहार के चुनाव को देखते हुए बनाया गया है उत्तर प्रदेश की बजट में घोर उपेक्षा की गई है।