विधानसभा बजट को लेकर कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। विधायक ने कहा बस्ती व आसपास के क्षेत्र गन्ना के लिए जाने जाते हैं। इन क्षेत्रों में चीनी मिल लगातार बंद हो रही है। इसके साथ ही इस बार के बजट में किसानों को गन्ने के मूल्य में वृद्धि को लेकर किसानों को बड़ी उम्मीद थी लेकिन सरकार उस पर खरी नहीं उतरी है ।
यह सरकार मंच से केवल किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करती है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। नौजवानों के सवाल पर विधायक ने कहा कि सरकार नौजवानों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है केवल उन्हें गुमराह करने का कार्य कर रही है। इस बजट से नौजवानों, किसानों ,महिलाओं व अन्य लोगों को काफी निराशा हाथ लगी है।
