Type Here to Get Search Results !

बिजली विभाग ने अपने कारनामे से रचा इतिहास



विद्युत विभाग का बड़ा कारनामा,उपभोक्ता को भेजा 7 अरब 99 करोड़ का बिल,घर ही नहीं पूरे इलाके में हड़कंप,पीड़ित लगातार लगा रहा न्याय की गुहार,नहीं हो रही सुनवाई

अपने कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली बिजली विभाग का एक और कारनामा उजागर हुआ है,जहां जिले में बिजली विभाग आराजीबाग मोहल्ला निवासी को पहला बिल *7अरब 99 करोड़* रुपये का भेज दिया है, इसे देख उपभोक्ता के होश उड़ गए,उनके पति डॉ. बिजेंद्र राय ने पहले मौखिक रूप से अधिकारियों से शिकायत की। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने लिखित रूप से भी अधिशासी अभियंता से इसकी शिकायत की। उन्होंने अगले बिल में सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक बिल में यह धनराशि आती है जो बिजली विभाग के कारनामों की पोल खोल रही है। वही अब बिल सामने आने के बाद विभाग की किरकिरी शुरू हो गयी है और अब इस मामले में कोई भी ज़िम्मेदार कुछ भी बोलने से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं,आपको बता दे कि बिजली विभाग की ओर से भेजा गया बिल उपभोक्ता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जहाँ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्री नगर सियरहा गांव निवासी डॉ. बिजेंद्र राय तरवां क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज प्राचार्य हैं। उन्होंने नगर के आराजीबाग मोहल्ले में अपनी पत्नी के नाम से जमीन खरीदी और मकान का निर्माण एक साल पहले कराया,निर्माण के दौरान ही उन्होंने बिजली का कनेक्शन पत्नी साधना राय के नाम पर लिया, पहले महीने जब बिजली का बिल आया तो होश उड़ गए,क्योंकि उनके मकान का एक महीने का बिल सात अरब 99 करोड़ रुपये का आया था। डॉ. बिजेंद्र राय ने इसकी मौखिक शिकायत निगम के अधिकारियों से की। उन्होंने अगले महीने दुरुस्त होकर बिल आने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा हर महीने 700 से 800 रुपये बिजली का बिल जमा करते आ रहे हैं। जब मौखिक रूप से अधिकारियों ने नहीं सुनी तो उन्होंने लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता से की। उन्होंने भी अगले महीने से बिल दुरुस्त होकर आने की बात कही। लेकिन, इसके बाद भी अब तक उनका बिल दुरुस्त नहीं हो सका है,मुख्य अभियंता, विद्युत निगम नरेश कुमार ने बताया मामले को संज्ञान में लेकर जांच करवाएंगे और और बिल को दुरुस्त कराएंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad