सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देर शाम इटावा जनपद के जसवंतनगर विधानसभा में एक निजी शादी समारोह में पहुंचे।
जहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
1. कुंभ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा ---
""...कुंभ में जितने भी श्रद्धालु आए उनका भरोसा तब बढ़ा जब मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने महाकुंभ के लिए 100 करोड़ लोगों के आगमन की तैयारी की है... जब लोगों ने देखा कि बड़े-बड़े, संपन्न और प्रतिष्ठित लोगों को निमंत्रण जा रहा है तो उनका भरोसा बढ़ा... सबसे बड़ा झूठ यह है कि 144 वर्षों के बाद (महाकुंभ) हो रहा है... बजट के भाषण में ये बात लिखी है कि हर बार कुंभ का आयोजन 144 वर्षों बाद ही होता है... यह डबल इंजन सरकार नहीं है... ये डबल ब्लंडर वाली सरकार है...""
2. महाकुंभ भगदड़ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा ---
"यह बीजेपी के लोग तो ऐसा प्रचार कर रहे हैं कि कुंभ पहले होता ही नहीं था, कुंभ का आयोजन बीजेपी ही करा रही है।"
3. संगम के पानी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा ---
"भारतीय जनता पार्टी जिस पानी में डुबकी लगवा रही है, स्नान करवा रही है, उसकी रिपोर्ट ठीक नहीं है।"
4. ईवीएम मशीन को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा ---
"यह लोग आप लोगों को उलझाए रहे ट्रिलियन ट्रिलियन में, दिल्ली वालों ने कहा पांच ट्रिलियन, लखनऊ वालों ने कहा एक ट्रिलियन।"