डीएम की क्लास में फेल हुई सरकारी विद्यालय की छात्राएं!
बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कंपोजिट आदर्श कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क का निरीक्षण किया है। सदर विकास खंड क्षेत्र के इस विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा है। डीएम ने ईंट के गुणवत्ता की जांच की।
निमार्ण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने निरीक्षण के बाद कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं से गणित व अन्य विषयों से जुड़े सवाल पूछे, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं रहा। डीएम ने मध्याह्न भोजन में बनी खिचड़ी का स्वाद चखा, जिसकी क्वालिटी अच्छी मिली। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश डीएम ने संबंधित जिम्मेदारों को दिया है।