मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, आधा दर्जन सवारी घायल, टेंपो ट्रेवल्स बस पलटी, इनोवा कार का टायर फटने से टकराई थी
बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 124 के समीप इनोवा क्रिस्टा कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर टेंपो ट्रैवलर बस से टकराकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 124 के समीप नोएडा की तरफ जा रही इनोवा क्रिस्टा बाया टायर फट जाने के कारण उसके बगल में जा रही टेंपो ट्रैवलर से टकरा गयी और टेंपो ट्रैवलर पलट गई। हादसे की सूचना पर बलदेव पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में टेंपो ट्रैवलर सवार चंद्रावती पत्नी स्वर्गीय ब्रह्म शर्मा, इशिका शर्मा, दया शर्मा, पारुल और संजय निवासी नोएडा घायल हो गए हैं , जबकि इनोवा कार में सवार लोगों को भी हल्की चोटे आई है। दोनों गाड़ियों के सवार यात्री महाकुंभ से लौट रहे थे, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। इनोवा कार लुधियाना जा रही थी और टेंपो ट्रैवलर नोएडा जा रहा था सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है ।गाड़ियों को किनारे कराकर ट्रैफिक सुचारू हो गया है।