Type Here to Get Search Results !

गौर को तहसील बनाने की विधायक ने उठायी मांग



 बस्ती जिले के कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल ने बजट सत्र  पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बजट में किसानों नौजवानों गरीबों का ध्यान नहीं दिया गया है।विधायक ने कहा इस बजट में सरकार ने अपने कुल बजट का शिक्षा पर 13.8% खर्च किया है वहीं अन्य प्रदेश शिक्षा पर लगभग 15% खर्च कर रहे हैं।गांव के विकास के लिए सरकार जो पैसा खर्च कर रही है वह पर्याप्त नहीं है। किसानों के लिए सरकार 3.8 प्रतिशत खर्च करने के बाद कर रही है जबकि अन्य प्रदेशों में 6.3 प्रतिशत खर्च हो रहा है ।बस्ती जनपद की गन्ना प्रमुख खेती है जनपद के किसान गन्ने की खेती कर अपने बेटियों की शादी, बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य जरूरी काम करते हैं।गन्ने का दाम वर्तमान में जो ₹370 है उसे बढ़ाकर 450 रुपए किया जाए ,ताकि गन्ना किसानों को उचित मूल्य मिल सके और उनका उचित जीवन यापन हो सके

 बस्ती जिले के हरैया तहसील में लगभग 1535 राजस्व गांव है। वह प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील है ।इसलिए हम मांग करते हैं की गौर को तहसील का दर्जा दिया जाए, जिससे लोगों को आसानी से तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

 कप्तानगंज विधानसभा में बिजली की समस्या भी लगातार बनी हुई है, ट्रांसफार्मर खराब होने पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए जिन जगहों पर लगातार ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं ऐसे जगह पर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि किया जाए ।सरकार कहती है कि 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा लेकिन महीनो तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है।

विधायक ने आगे कहा की हर्रैया तहसील के गौर में एक फायर स्टेशन का भी निर्माण कराया जाए ,जिससे आग लगने की वजह से होने वाली जनहानि को रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad