हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन
शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर करना सरकार की मंशा - सुशील पाण्डेयबस्ती। बीआरसी हरैया के प्रांगण में मंगलवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी हरैया सुशील कुमार पाण्डेय और प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पर और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्राथमिक विद्यालय तेनुआ की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा विकासखंड के कुल 11 न्याय पंचायत से 55 निपुण बच्चों को बैग और स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय निपनिया के पांच बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता अच्छी हो। हमारे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी भी स्तर से निजी स्कूलों से कम ना रहें इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। निपुण बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इनकी मेहनत काबिले तारीफ है अन्य बच्चे भी इससे सीख लें और बेहतर करने का प्रयास करें ताकि वह भी पुरस्कृत हों। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाय। कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम के संदर्भदाता एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह, सुनील बौद्ध ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। कहा कि अच्छी शैक्षिक गुणवत्ता से हमारे बच्चे बेहतर परिणाम दे रहे हैं और पुरस्कृत हो रहे हैं। इसी तरह सभी बच्चों को मेहनत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, सत्यराम वर्मा, नरेंद्र पाण्डेय, इश्तियाक अहमद, सर्वदेव सिंह, अमरचंद वर्मा, मनोज मिश्र, रामतौल शर्मा, चंदा रानी, निरुपमा तिवारी, अखिलेश सिंह, आदित्य सिंह, शोभाराम, हरी सिंह, राम नरेंद्र, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, राजेश वर्मा, दिवाकर सिंह, जमुना, राकेश आदि उपस्थित रहे।