जिला जेल में 1350 कैदियों को कराया गया महाकुंभ स्नान, बंद कैदियों ने शंख बजाते हुए मंत्रोच्चारण विधि-विधान से की पूजा व कलश परिक्रमा।
प्रयागराज में 144 वर्ष बाद लगे महाकुंभ स्नान करने बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। ऐसे में आजमगढ़ के जिला कारागार में बंद कैदी वंचित न रह जाये, उन कैदियों को भी महाकुंभ के जल से स्नान कराया गया। प्रयागराज से लाये गंगा जल को आजमगढ़ की जेल में बड़े-बड़े टैंको में इस जल को मिलाया गया और सभी कैदियों को पवित्र स्नान कराकर उन्हें पुण्य का भागी बनाया गया।
शासन की तरफ से यह व्यवस्था की गई कि प्रदेश की जेलों में बंद सभी कैदियों को महाकुंभ प्रयागराज के जल से स्नान कराया जाये, ऐसे में सभी जिलों में संगम से गंगाजल मंगवाया गया है। जिससे जेल में बंद कैदी भी पुन्य के भागीदार बन सके। इस अवसर पर आजमगढ़ जिला कारागार में बंदियों द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कलश को मंत्रोच्चारण कर कारागार के सभी अहातों के टैंक, हौज में संगम प्रयागराज से कलश में एकत्रित कर लाये गये गंगा के पवित्र जल को मिलाकर हर्षोल्लास के साथ सभी बंदियों को स्नान कराया गया। बंदियों ने इस अवसर पर श्रद्धा के साथ गंगा जल से स्नान और आचमन किया। जहां इन जेलों में निरुद्ध बंदियों को लाभ नहीं मिल रहा था, जिन्हें महाकुंभ के जल से स्नान कराया गया।