Type Here to Get Search Results !

कर्ज चुकाने के लिये ठेकेदार ने अपनाया अनोखा तरीका

-हरदोई में सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने चुराई थी मूर्तियां,80 लाख का कर्ज चुकाने को उठाया कदम

-दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बरौलिया के ठाकुरद्वारा मंदिर से चोरी की थी मूर्तियां

-राम सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां 10 फरवरी को हुई थी चोरी

-आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया था जाम,एसपी पहुंचे थे मौके पर

-एएसपी के निर्देशन और सीओ बिलग्राम के पर्यवेक्षण में सांडी पुलिस को मिली सफलता

-एसपी ने मामले का किया खुलासा टीम को 25 हजार का दिया इनाम



-हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया के ठाकुरद्वारा मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।इसमें सिंचाई विभाग के ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से चोरी की गई मूर्तियों के अलावा पीतल के घंटी घण्टे और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल में भी बरामद की हैं। सिंचाई विभाग के ठेकेदार के ऊपर 80 लाख रुपए के आसपास कर्ज था जिसको अदा करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।इस पूरे मामले का खुलासा एसपी नीरज कुमार जादौन ने करते हुए बताया इस खुलासे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।पूरी टीम को 25 हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है उच्च अधिकारियों से भी टीम को प्रशंसा पत्र दिए जाने की अपील की जा रही है।

सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में 10 फरवरी को यहां के ठाकुरद्वारा मंदिर से राम सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की तीन मूर्तियां सिंहासन चोरी हो गया था इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया था।सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे थे और इस घटना के खुलासे के लिए टीमों को लगा दिया गया था। घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार पर्यवेक्षण कर रहे थे जिसके बाद टीम को सफलता मिली और टीम ने 3 चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियां घण्टे और घण्टी बरामद की साथ ही दो बाइकें भी बरामद की।


मामले का खुलासा करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गिरफ्तार किया गया शरद कुमार पुत्र जगदीश निवासी खंदेरिया खंजानपुर थाना माधौगंज सिंचाई विभाग का ठेकेदार है।इसके ऊपर करीब 70 से 80 लाख का कर्ज है।इसने इन मूर्तियों के बारे में सुना था जिसके बाद इसने अपने साथी शिवजीत कुमार निवासी रुकनापुर थाना माधौगंज व बिलग्राम के रहुला निवासी गरुण के साथ मिलकर मूर्तियों को चोरी कर लिया।एसपी ने बताया कि यह मूर्तियां बेंचकर वह अपना कर्ज उतारना चाहता था।इनके पास से मूर्तियां और पीतल के घण्टे घण्टी आदि बरामद किए गए साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।पूरी टीम को 25 हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है उच्च अधिकारियों से भी टीम को प्रशंसा पत्र दिए जाने की अपील की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad