संभल ASP और जामा मस्जिद सदर में बहस...दंगाइयों के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद,
यूपी के संभल में पुलिस ने हिंसा क्षेत्र में उपद्रवियों के पोस्टर लगाए हैं। हिंसा में शामिल 74 उपद्रवियों के पोस्टर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए। पोस्टर को सार्वजनिक करने पर मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट भड़क उठे। उच्चाधिकारियों को फोन करके इस पर आपत्ति जताई। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र जब मौके पर पहुंचे तो सदर जफर अली भड़क उठे और धार्मिक स्थल से पोस्टर हटाने की मांग करने लगे। ASP ने ASI की प्रॉपर्टी होने का हवाला देते हुए पोस्टर हटाने इनकार किया तो उनसे भिड़ गए। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि विवादित धर्मस्थल के निकट हुई हिंसात्मक घटना को लेकर कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभी 74 अभियुक्तों की पहचान किया जाना बाकी है। सीसीटीवी के माध्यम से उनकी फोटो प्राप्त हुई है। उसी के आधार पर उनके पोस्टर लगाए गए हैं। कुछ लोगों ने आपत्ति की थी। उन्हें शक्ति से अवगत कराया गया है कि पुलिस के द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है, नियम के साथ की जा रही है। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।