उत्तर प्रदेश के बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने सरकार पर जमकर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में बस्ती की घोर उपेक्षा की गई है। वर्षों से वाल्टरगंज चीनी मिल को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की बस्ती में कृषि विश्वविद्यालय की मांग लगातार की जा रही है लेकिन सरकार का ध्यान उस पर भी नहीं है ।
विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि इस बजट में गन्ना किसानों के साथ छलावा हुआ है उनकी आय को दोगुना करने की बात कह कर सरकार ने किसानों के साथ मजाक किया है ।बजट में गन्ने का मूल्य न बढ़ने से किसान हताश हैं।
विधायक ने कहा कि इस बजट से किसान, छात्र ,नौजवान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
