Type Here to Get Search Results !

साइबर ठगी का यह तरीका जान लोग हैरान

 डॉक्टर के पास आया जामताड़ा से साइबर ठगों का कॉल, भर्ती के लिये मांगे रुपये



ओटीटी पर आई फ़िल्म जामताड़ा भले ही काल्पनिक कहानी पर आधारित हो लेकिन झारखंड के जामताड़ा कनेक्शन का एक असली मामला रायबरेली में सामने आया है। 

साइबर अपराधियों ने इस बार डॉक्टरों की वैकेंसी पर अपना जाल बिछाया। स्वास्थ्य विभाग  में डॉक्टरों के रिक्त 24 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद साइबर अपराधी सक्रिय हुए। झारखंड में बैठे साइबर अपराधियों ने कुछ अभ्यर्थियों को फोन कर भर्ती करने के लिए रुपए की मांग की है। जिसका ऑडियो सामने आने के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पता चला कि इनका कनेक्शन झारखंड के जामताड़ा से था। 


मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग में एमबीबीएस और डेंटल के 24 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 7 फरवरी को हुआ था। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव, सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा व डी पी एम राकेश सिंह की एक कमेटी बनाई गई। जिसके लिए दंत रोग के एक पद पर 26 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया जबकि एमबीबीएस के 23 पदों के लिए 27 अभ्यर्थियों शामिल हुए।  


इससे पहले की इसका परिणाम घोषित होता साक्षात्कार के बाद साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए है। मोबाइल फोन करके चयन सूची में नाम शामिल करने के लिए साइबर अपराधी रुपये  की मांग करने लगे। मालूम चला कि अब तक 15 लोगों के पास फोन आया । जिनका ऑडियो भी वायरल हुआ।  जिसके बाद सीएमओ ने एसपी से कार्रवाई करने का अनुरोध किया।पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर साइबर पुलिस ने जांच शुरू की । 


मालूम चला कि अभ्यर्थियों से फोन करने के रुपए मांग करने के वाले झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने अब तक बैंक खातों के नंबर भी दिए हैं। पुलिस इन नम्बरों का डेटा भी खंगाल रही है। एक अभी अभ्यर्थी डॉ वीरेंद्र कुमार के मोबाइल पर साक्षात्कार के बाद फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम कर्म कुमार बताया। वायरल ऑडियो में वह कह रहा है कि सीएमओ कार्यालय रायबरेली से बोल रहा हूं। नियुक्ति के लिए अपने आवेदन किया है। साक्षात्कार में आप फेल हो गए हैं। पास होने के लिए उसने वीरेंद्र से सवाल भी पूछे। कर्म कुमार बने आदमी ने कहा कि साक्षात्कार के बाद फाइल हमारे पास आई है। फिर पास  होना चाहते हो  तो  पैसे भेजें। बैंक खाते में रुपए जमा कर दो। आपकी सीट पक्की कर दी जाएगी। इसी तरह अन्य को भी फोन करके ठगी का शिकार किया जा रहा है। वहीं साइबर प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि  अभ्यर्थियों को फोन करके रुपए मांगने की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में संबंधित मोबाइल नंबर झारखंड जामताड़ा होने की पुष्टि हुई है ।

वहीं सीएमओ नवीन चंद्रा ने बताया कि साक्षात्कार के बाद कार्यालय का फर्जी कर्मचारी बनकर अभ्यर्थियों से पैसा मांगने की बात आई है। हमने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दी है जांच की जा रही है।

किसी को पैसा नहीं देना  है। पूरी चैन प्रक्रिया पारदर्शिता के तहत की गई है। पैसा देने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर कोई पैसा मांगता है तो हमसे शिकायत करें।

इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रायबरेली में साइबर फ्रॉड किए जाने का एक असफल मामला सामने आया है। रायबरेली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉक्टर की भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी। उसमें एक अभ्यर्थी का सफल रिजल्ट भी निकल गया था। इसको देखकर के झारखंड के जामताड़ा से एक गैंग है जो साइबर अपराध करता है। उसने डॉक्टर को फोन किया और कहा कि आप असफल हो गए हैं। अगर सफल होना चाहते हैं तो इस अकाउंट में रुपए दे दें। झारखंड का अकाउंट नंबर भी दिया गया था। पुलिस के पास मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर टीम को जांच सौंप दी गई है। साइबर पुलिस इस मामले को देख रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad