अयोध्या में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने अयोध्या क्षेत्र की अव्यवस्थाओं के संदर्भ में जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि आज से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है ऐसी स्थिति में अयोध्या में रहने वाले छात्र कैसे परीक्षा केंद्र तक जायेंगे। पुलिस प्रशासन के लोग सुरक्षा के नाम पर अपमानित करते हैं। अयोध्या क्षेत्र में जो बीमार पड़ जा रहा है उसको अस्पताल तक नहीं ले जा पा रहे लोग, अभी हाल ही में भाजपा नेता सेवानिवृत प्रोफेसर की अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मृत्यु हो गई। साल भर से लोगों ने मैरिज लॉन बुक कर रखा है लोगों के परिवार के लोग नहीं आ पा रहे है। प्रशासन अपमानित कर रहा है। अयोध्या में रहने वाले लोगों को बैरिकेटिंग लगाकर घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है जिससे अयोध्या के लोगो में गुस्सा है। लोग दवाइयां लेने व अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं इसलिए हम प्रशासन से ये माँग करते हैं कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे कि अयोध्या में रहने वाले को भी कोई तकलीफ न हो और जो श्रद्धालु आ रहे हैं उनको भी कोई तकलीफ न हो।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे अयोध्या क्षेत्र के निवासी परेशान है। छात्रों के अभिभावक परेशान है कि परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचा जाए? प्रशासन से मांग है कि अयोध्या क्षेत्र में रहने वाले आम लोगों को ध्यान में रखते हुए ऐसा कदम उठाए कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष राकेश पांडे, पार्षद दल नेता विशाल पाल, अर्जुन यादव सोमू, धर्मवीर, सर्वजीत यादव,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, अमृत राजपाल, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्रसभा प्रवीण सिंह, राम अजोर यादव, फरीद कुरैशी, उमेश यादव, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, अजय यादव, प्रवीण राठौर, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शावेज जाफरी, अनस खान, प्रवीण राठौर, अजय रावत अवनीश प्रताप सिंह, रत्नेश जयसवाल, आनंद यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।