शहर प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान वशिष्ठ कैरियर इन्स्टीट्यूट ने अपना चौथा स्थापना दिवस दिनाँक 25 फरवरी 2025 को धूमधाम से मनाया।
यह जानकारी संस्था के संचालक ई. शोभित शुक्ला ने दी।
उन्होने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय ई. वीरेन्द्र मिश्रा (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री राना दिनेश सिंह (नगर पालिका अध्यक्ष, नगर बाजार), श्री अकुंर वर्मा (नगर पालिका अध्यक्ष, बस्ती सदर) श्री जगदीश प्रसाद शुक्ला (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री ओम प्रकाश ओझा (वरिष्ठ नेता ), श्री अवनीश कुमार चौधरी (ई. PWD ) एंव श्री बहादुर तिवारी, श्री दयाशंकर पाण्डेय, श्री शशिदर्शन त्रिपाठी आदि उपस्थित होकर संस्था एंव संस्था के छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
वरुन कुमार, शरद शुक्ल, अमेरश शुक्ल, अजय सिंह, तुषार शुक्ल, जितेश कुमार आदि ने आभार व्यक्त किया।