सिपाहियों को हथकड़ी लगाने पर ललितपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस के बीच हुई नोक झोक
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थानीय पुलिस और दिल्ली से आई पुलिस टीम के बीच नोक झोक हो गयी , सादा वर्दी में दिल्ली से आई पुलिस टीम द्वारा बिना कोई सूचना दिये ललितपुर जिले के दो पुलिस कर्मियों सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर हथकड़ी लगाकर सदर कोतवाली ले जाने के मामले को लेकर स्थानीय कोतवाली पुलिस का पारा चढ़ गया । जिस पर ललितपुर पुलिस द्वारा दिल्ली से सादा वर्दी में आये एक इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को करीब 10 घँटों तक सदर कोतवाली में बैठा कर रखा गया । पुलिस अधीकारियों द्वारा बताया गया कि दिल्ली में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के एक गबन के मामले में दिल्ली से सादा वर्दी में प्राइवेट गाड़ियों से आई पुलिस टीम ने पहले पुलिस लाइन से दो सिपाहियों और एक तालाबपुरा निवासी विक्रम सिंह को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली पहुँची । जहां सदर कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों ने अपने जिले के दो पुलिस कर्मियों को हथकड़ी में देखा तो उन्होंने दिल्ली पुलिस से हथकड़ी लगाये जाने का कारण पूछा तो दिल्ली पुलिस और ललितपुर पुलिस के बीच नोंकझोंक हो गयी । जिसके बाद सादा वर्दी में प्राइवेट गाड़ियों से आई दिल्ली पुलिस टीम को ललितपुर पुलिस द्वारा कोतवाली में बैठाल लिया गया । जिस मामले की जानकारी अधीकारियों को दी गयी तो जांच के बाद पता चला कि दिल्ली पुलिस टीम अपने किसी भी उच्चाधिकारियों को बिना किसी सूचना के ही डेढ़ करोड़ रुपये के एक गबन के मामले में ललितपुर पहुँची थी । जिस पर डीसीपी पूर्वी दिल्ली अशोक नगर ने ललितपुर पुलिस अधीक्षक से वार्तालाप कर मामले में जांच कराकर आरोपी पुलिस टीम पर कार्यवाही करने की बात कही है । जिस आश्वासन के करीब 10 घन्टे बाद दिल्ली पुलिस टीम को ललितपुर कोतवाली से छोड़ा गया । फिलहाल पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा भी जांच कराई जा रही है ।