अलीगढ़ भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने कलेक्ट्रेट पर चप्पलों की माला गले में डालकर प्रदर्शनकर कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में लगने वाली मीट की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन , मांग नहीं माने जाने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी।
भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने बताया कि अलीगढ़ की प्रदर्शनी मैदान में लगने वाली कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी काफी पुरानी और लोकप्रिय प्रदर्शनी है। इसमें मीट की दुकान लगाई जाती है। जो सनातन के विरोधी है। मीट की दुकानों पर खुलेआम मांस मछली बेची जा रही है और इससे यहां काफी गंदगी होती है। पिछली बार भी हमने इसका विरोध किया था तो दुकानों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन अबकी बार फिर प्रदर्शनी में मीट की दुकान लगाई गई है। वहां पर निकलने वाले राहगीरों को गंदगी का सामना करना पड़ता है वही शाकाहारी लोग भी काफी परेशान है। हमारी मांग है कि शीघ्र इन मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए। अगर मांग नहीं मानी गई तो महानगर में बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार विरोधी सेना के द्वारा ज्ञापन दिया गया है इसमें नियमा अनुसार कार्रवाई कराई जाएगी।
