केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट पर बस्ती सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा इस बजट में उत्तर प्रदेश का घोर अपमान हुआ है खास कर पूर्वी उत्तर प्रदेश का। यह बजट पूरी तरह से बिहार के चुनाव को देखते हुए बनाया गया है, उत्तर प्रदेश की जनता को छलने वाला यह बजट है। यह बजट बिहार के साथ-साथ अपने कुछ कार्पोरेट घरानों को लाभ देने के उद्देश्य से बनाया गया है ।बजट से किसान,नौजवान ,कर्मचारी ,बेरोजगार दुखी हुए हैं ।किसानों को इस बजट से आय दोगुनी होने की उम्मीद थी लेकिन सरकार उस पर भी खरी नहीं उतरी है।
टैक्स स्लैब में जिस छूट की घोषणा की जा रही है वह सरासर बेईमानी है। बजट में कर्मचारियों के लिए ना तो पुरानी पेंशन की बात की गई ना ही उनके हक की बात की गई है जिससे कर्मचारी निराश हैं।