पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, प्रयागराज से अयोध्या जा रहे बिहार के तीन श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर। मृतक में तीन महिलाएं मुकदमा दर्ज।
-सुल्तानपुर में बीती रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं तीन लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया साथ ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है ये सभी बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे और अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे।
दरअसल ये मामला है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का,जहां कूरेभार थानाक्षेत्र के माइल स्टोन 116 पर ट्रक ने श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस घटना में बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले सत्येंद्र कांत पांडेय,और उनकी पत्नी शशि बाला, साथ ही रीता तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों और उनके घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है। मृतक के बेटे की माने तो ये सभी रविवार को घर से निकले हुए, पहले प्रयागराज पहुंचे जहां स्नान कर मेला घूम करके ये सभी अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे,लेकिन कूरेभार के पास जाम लगा हुआ था, लिहाजा इन सभी पुलिस वालों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे करिए जाने की सलाह दी। गूगल मैप के सहारे ये सभी जा रहे थे, लेकिन नेटवर्क वीक होने के चलते उन लोगों ने अपनी गाड़ी धीमी की, उसी समय पीछे इसे इनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी और ये बड़ा हादसा हो गया।