Type Here to Get Search Results !

पत्रकार की हत्या पर भड़के पत्रकार

 


बस्तर जंक्शन" वेव पोर्टल के संस्थापक पत्रकार शहीद मुकेश चंद्राकर की बर्बर हत्या को लेकर बस्ती (उप्र) के पत्रकारों,मीडिया कर्मी, बुद्धिजीवी वर्ग में आक्रोश और गुस्सा व्याप्त है। जिसे ले कर पत्रकार समूह ने जनौस के साथ मिल कर लोहिया कॉम्प्लेक्स में श्रद्धांजलि सभा कर पुष्पांजलि अर्पित किया।वहां से मौन जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को 4 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया।

1. हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द सुनवाई कराते हुए दोषियों को दंडित कराया जाना।
2. हत्यारोपियों के भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति की जांच के साथ ही भ्रष्ट राजनीतिज्ञों,प्रशासनिक अफसरों व अपराधियों के सुसंगठित गिरोह का पर्दा फाश किया जाय।
3. शहीद के निकटतम परिजन को 50 लाख का मुआवजा,तथा स्थाई नौकरी दिया जाय।
4. स्थानीय स्तर पर पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन के समय कार्य स्थल सहित पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान किया जाय।   इस दौरान इंडिया वाइस से बबुंदर यादव, सिद्धार्थ चौहान -दैनिक भास्कर, कमलेंद्र पटेल -दैनिक भास्कर, सज्जाद रिज़वी -हिंदुस्तान, के के त्रिपाठी - नजरिया बस्ती का, वेदिक द्विवेदी -नजरिया बस्ती का, ऋषिक द्विवेदी -नजरिया बस्ती का, विंदेश यादव - एक्प्रेस न्यूज लाइव, दिलीप -आज का आतंक, रामू - माकपा, सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव - जन मोर्चा, बृजेश कुमार पाण्डेय, लवकुश यादव विधान केसरी, अवधेश सिंह, शिवचरण -जनौस, विनोद आर्य, नीरज चौधरी, आराधना यादव, अंचल गौतम, मंजू पांडेय, संदीप गोयल -ख़्वाजा एक्सप्रेस, रहमान -न्यूज 18, वसीम अहमद, कमलेश सिंह, पारस नाथ मौर्य, विवेक सिंह - पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, धर्मेंद्र पाण्डेय, रजनीश त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, राकेश गिरी, पुनीत दत्त ओझा, जीतेंद्र कुमार, वशिष्ठ पाण्डेय आदि दर्जनों

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad