Type Here to Get Search Results !

पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना



    अयोध्या विधानसभा के ग्रामसभा समाहाकला में बन रहे नाला निर्माण में शिवचरन यादव की मृत्यु पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने मौके पर पहुंच कर आला अधिकारियों से बात की व प्रशासन की लापरवाही पर रोष जताया।

    पूर्व मंत्री  तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि नाला निर्माण में ठेकदार व अधिकारियों की लापरवाही से एक आदमी की जान चली गई, जिस तरह से नाला निर्माण चल रहा है उससे आगे भी कोई भी दुर्घटना घट सकती है। जब इस तरह के निर्माण कार्य का विरोध ग्रामीण करते हैं तो उसके ऊपर एफआईआर कराने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि अधिकारी और ठेकेदारों के गठजोड़ का दुष्परिणाम घटना है। काम में लापरवाही होना, काम सही से न होना, काम व्यवस्थित न होना और काम की सही निगरानी न होने की वजह से श्री शिवचरन यादव की जान गयी है।

    पूर्वमंत्री पवन पांडे ने प्रशासन से माँग की कि जो भी लोग दोषी है उनपर कड़ी कार्यवाही की जाये और परिवार के जीवन यापन के लिए पचास लाख रुपया मुआवज़ा दिया जाय।

    इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रधान सरेठी रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, रामपुर हलवारा प्रधान सुरेंद्र यादव, रामदत्तपुर अटरावां प्रधान श्री उदल यादव, प्रधान धर्मवीर यादव, प्रधान लक्ष्मण यादव, प्रधान राजेश, प्रधान रामू यादव, पूर्व प्रधान शिवपूजन यादव, ननकन यादव, अनिल यादव, शंकर यादव, वंशी लाल यादव, सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, रामसूरत यादव, पूर्व प्रधान कृष्ण प्रजापति, पूर्व प्रधान राम शरण मौर्य मौजूद थे।        

    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad