Type Here to Get Search Results !

प्रबंध समिति के सदस्यों का बेगम खैर में हुआ सम्मान

 बेगम खैर के नए प्रवंध समिति का विद्यालय परिसर में हुआ भव्य स्वागत


 बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के प्रांगण में जिलाधिकारी बस्ती के नेतृत्व के द्वारा नव गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों का विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून के नेतृत्व में शानदार स्वगत समारोह का आयोजन किया गया।

मुस्लिमा खातून ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा मुझे उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा। विद्यालय के विकास एवं खैर साहब के सपनो को साकार करने में प्रवन्ध तंत्र का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

 इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती की विशेष गरिमा उपस्थिति रहे जिसके लिए प्रधानाचार्या  ने  सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। 

निवर्तमान प्रवन्धक ने विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रवंध तंत्र बेगम खैर के विकास में अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देगा हमारा प्रयास होगा कि यह कालेज बालिकाओं के शिक्षा का बेहतर केन्द्र विंदु बना रहे यहाँ शिक्षा ग्रहण करके छात्राए विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराए।

अभी पिछले दिनों जिलाधिकारी बस्ती के द्वारा गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों की घोषणा किया गया।  जिसमें मोहम्मद आलम को अध्यक्ष / प्रबंधक /  कोषाध्यक्ष , शायद हुसैन अहमद को उपाध्यक्ष, नसीमा खातून , तफज्जुल हुसैन, शहाब रईम खां , मोहम्मद इमरान, तथा मोहम्मद अकरम को सदस्य नियुक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad