Type Here to Get Search Results !

मोबाइल मेडिकल यूनिट ने जांची लोगों की सेहत


 राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वाधान में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत आज मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा हर्रैया ब्लॉक के बरगदवामाफ़ी ग्राम के पंचायत भवन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस एमएमयू के शिविर में लगभग सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य चेकअप कराया और दवा लिए।

चिकित्सक डॉ निखिल कुमार नायक, फार्मासिस्ट संदीप कुमार पाण्डेय, एलटी कपिलदेव वर्मा, स्टाफनर्स राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पायलट अजय कुमार की टीम ने वल्नरेबल पॉपुलेशन के साथ साथ सामान्य लोगों के भी स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही सभी को लक्षण एवं बचाव संबंधी पर्चा भी वितरित किया गया।

वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा यह मोबाइल मेडिकल यूनिट पूरे माह हर्रैया ब्लॉक के अलग अलग गांवों में जाकर शिविर का आयोजन करेगी। इससे पूर्व  डुहवा, अमारी, बेलभरिया में शिविर का आयोजन हो चुका है कल भदावल में होना है।

राहुल ने बताया कि यह शिविर जागरूकता कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को टीबी से बचाव, जांच और ईलाज के बारे में जानकारी दी जा रही है। भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए यह 100 दिवसीय सघन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान द्वारा सभी राजनैतिक, सामाजिक सक्षम ब्यक्तियों एवं समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनकर एक एक मरीज को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली देकर उनकी देखभाल करना है। पोषण पोटली में मूंगफली, चना, गुड़, सत्तू, तिल और गजक जैसे पोषक तत्व दिये जायेंगे।

इस शिविर में सीएचओ शिवांक भदौरिया, एएनएम संगीता द्विवेदी, आशा चंद्रावती, कुसुम सिंह, दुरपता देवी, मीना देवी, कपुरा देवी, प्रेमा देवी, श्यामकली, काजल, मुहरा देवी, प्रभावती, पूनम, सहदेव, रामधीरज, राकेश, रामलाल सहित अन्य उपस्थित रहे सभी ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad