कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण मामले में कार्रवाई तेज।
यूपी के सीतापुर में महिला द्वारा कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दर्ज कराए गए यौन शोषण के मुकदमे को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है जिसमें रविवार देर रात पुलिस यौन शोषण का शिकार पीड़ित महिला को लेकर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के घर पहुंची।जहां पुलिस ने पीड़ित महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।वही घटना के बाद पीड़ित महिला पहली बार मीडिया के सामने आई।पीड़ित महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर आरोप लगाते हुए खुल कर बोली कि सांसद ने किस तरह से उसे झांसा देकर यौन शोषण का शिकार बनाया।वही इस मामले को लेकर महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है।रविवार शाम को महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या सीतापुर आकर पीड़ित महिला से मुलाकात की थी और उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।वही कांग्रेस सांसद राकेश राठौर घर पर नहीं मिले पुलिस के मुताबिक वह फरार बताए जा रहे है।वही सूत्रों की माने तो वह अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर सुप्रीम कोई से अग्रिम जमानत लेने के लिए पैरवी कर रहे है।फिलहाल जिस तरह से पुलिस ने मामले को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी उससे सांसद की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
बताते चले कि शहर की रहने वाली एक महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर राजनीतिक कैरियर बनाने और शादी का झांसा देकर इसके साथ यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।साक्ष्यों के रूप में महिला ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी पुलिस को दिए।महिला के आरोपों और साक्ष्यों को लेकर पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला को न्यायालय में पेश कर उसके 164 के बयान दर्ज करवाए।अब इस मामले को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।पुलिस पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए रविवार देर रात पीड़ित महिला को लेकर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के लोहारबाग स्थित मकान पर पहुंची और अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में पीड़ित महिला से जानकारी की।पुलिस अभिरक्षा में पीड़ित महिला ने हर उस पहलू की पुलिस को जानकारी दी जिसका आरोप लगाया है।पुलिस पीड़ित महिला के साथ कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के घर पर करीब आधे घंटे से ज्यादा रुकी उसके बाद पुलिस पीड़ित महिला को लेकर चली गई।वही मुकदमा दर्ज होने बाद से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर फरार चल रहे है।सूत्रों की माने तो वह सुप्रीम कोर्ट से अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर अग्रिम जमानत के लिए लगे हुए है।
