दिल्ली की कुख्यात गैंग ने किया हाथरस में अपहरण मांगी 20 लाख की फिरौती
हाथरस में प्राइवेट कंम्पनी में मैनेजर का अपहरण कर मांगी बीस लाख की फिरौती। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया जल्द खुलासे का आश्वासन। अपहरणकर्ताओं ने दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग का नाम लेकर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
हाथरस में दिल्ली के कुख्यात बदमाश गैंग के अपहरण से दैहसत फैली है, हाथरस पुलिस ने इस मामले में थाना हाथरस गेट में अपहरण और फिरौती का मुकदमा दर्ज किया है। जिआ फाइबर के मैनेजर के अपहरण की सूचना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हाथरस गेट कोतवाली में सोनिया बिहार दिल्ली की रहने वाली स्वीटी भारद्वाज अपनी शिकायत देते हुए बताया कि वह वर्तमान में नवल नगर अलीगढ रोड हाथरस पर रह रही है उसकेे पति अभिनव भारद्वाज जीओ फाइवर मैं मैनेजर के पद पर कार्यरत है कल दोपहर 1 बजे सिकन्दराऊ की कहकर घर से निकले है शाम सात बजे तक हम परिजनों की बात हुई आठ नो बजे तक अभिनव के सहकर्मीयों की भी बात हुई लेकिन 9 बजे के बाद से मेरे पति अभिनव का फोन नं0 9654788172 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को खुद किडनेपर बताकर 20 लाख की मांग कर रहा है अपने आप को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का बता रहा है। उन्होने पुलिस से मदद की मांग करते हुए अपने पति को सुरक्षित वापस लाने को कह है। अपर पुलिस अधीक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दो जनबरी को हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र में जियो में मेनेजर के पद पर काम करने वाले एक व्यक्ति के अपहरण करने की सूचना दर्ज कराई गयी थी, जिसकों सुसंगत धाराओं में दर्ज कर थाना जंक्शन पुलिस एसओजी टीम सहित चार टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है, घटना का बहुत जल्द खुलासा किया जायेगा।