महराजगंज जनपद के एक सरकारी बाबू की पत्नी ने बुर्का पहनकर न सिर्फ पति का पीछा किया बल्कि उसे रंगे हाथ चाय की दुकान में गैरहिलाओ से बात करते पकड़ लिया। फिर क्या बाबू की पत्नी ने जमकर बवाल काटा और बाबू के ऑफिस पहुंचकर भी हंगामा किया। हंगामे के बाद मिश्रा बाबू को घर जाकर परिवारिक मामला निपटाने की बात कहकर उन्हें घर भेज दिया गया। मिश्रा जी की पत्नी के द्वारा बुरका पहनकर अपने पति को पकड़ने के अंदाज का वीडियो सामने आने के बाद बवाल बढ़ गया है। जहां एक ओर बुर्का पहनने को लेकर अलग अलग विवाद है वहीं मिश्र की की पत्नी का बुर्का पहनने का तरीका लोगो को पसंद आ रहा हैं।
महराजगंज जनपद के विकास भवन कार्यालय में महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय है। जहां जिला।कार्यक्रम अधिकारी और उनके बाबू बैठकर विभाग को संचालित करते है। इसी कार्यालय में तैनात है एक मिश्रा बाबू। मिश्रा बाबू पर आरोप है कि यह नौकरी का प्रेसर का हवाला देकर परिवार बच्चों और पत्नी पर ध्यान नहीं देते है। आरोप है कि मिश्रा जी का कई महिलाओं से संबंध है। मिश्रा जी की पत्नी अपने पति की जासूसी करते करते महिलाओं के घरों तक पहुंची लेकिन उन्हें कोई सटीक सुराग नहीं मिला।
आखिर 16 जनवरी को मिश्रा जी की पत्नी बुर्का पहनकर मिश्रा जी का पीछा किया और उन्हें एक मिठाई की दुकान पर दो महिलाओं के संग बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और बीडीओ बनाने लगी। अन्य महिलाएं बीडीओ बनाने का विरोध कर पति पत्नी के बीच नहीं आने का बात कर के चलती बनी। लेकिन मामला अब मिश्रा जी और उनकी पत्नी में इतना गहरा गया कि पत्नींका मोबाइल मिश्रा जी ने पटक कर तोड़ दिया।
यही नहीं बुर्का पहने महिला विकास भवन पहुंचकर मिश्रा जी के कार्यालय ने जबरजस्त बवाल काटा और मिश्रा जी को सस्पेंड करने की बात करने लगी। काफी समझने बुझने के बाद दोनों को घर भेजा गया। इस दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज से पूरा विकास भवन परिसर और रस्ते में बवाल मच गया। महिला अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। लेकिन एक बात तो तय है कि बुर्के को लेकर जो विवाद देश भर में हो रहा है लेकिन यहां बुरका पहनना मिश्रा जी को पत्नी को जासूसी करने में खूब काम आया है।
