Type Here to Get Search Results !

मंदिर की जमीन पर बन गया मजार,शुरू हुआ हंगामा

मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर  बनाई मजार।

मना करने पर मुस्लिमों ने हिन्दू युवक और महिलाओं पर किया पथराव।

पहले पुलिस मामले से अंजान बनी रही।

फिर मामले का खंडन किया।

वहीं पथराव का वीडियो अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।


 कन्नौज में मंदिर के ऊपर मजार बना कब्जा करने का मामला सामने आया है। प्रशासन से कहने के बाद कोई सुनवायी नहीं हुई तो हिन्दू संगठन खुद ही मामले की जांच करने पहुंच गये। जांच के दौरान कब्जे के आरोपियों ने एक धोबी समाज के अधेड़ को जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच पथराव भी हुआ। हिन्दू संगठन पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगा रहे हैं। 

 कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव का पूरा मामला है। यहां की साढ़े सात बीघा मंदिर की जमीन पर कब्जा कर मजार बनाने का आरोप है। मामले की जानकारी गांव के ही महिपाल कनौजिया ने हिन्दू संगठनों को दी तो सभी आज मौके पर जांच करने के लिये पहुंच गये। आरोप है की जांच के दौरान ही कब्जा करने वालों ने महिपाल को जाति सूचक गालियां देते हुये जाम से मारने की धमकी दे डाली। दोनों पक्षो के बीच पहले इस मामले को लेकर पथराव भी हो चुका है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। मामले की रिपोर्ट लिखाने जब हिन्दू संगठन थाने पहुंचे तो वहां कोई सुनवायी नहीं हुई। आक्रोषित हो आरएसएस, विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी थाना परिसर में ही पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गये। मामले की जानकारी मिलते हि कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। अफसरों ने हमला करने वाले कामिल, नूर हसन और इब्लीस हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तब हिन्दू संगठन के लोगों ने धरना खत्म किया। रविवार को हिन्दू संगठन के लोग अफसरों के साथ उमरन गांव पहुंच कब्जा की की गयी मजार हटवाने की बात कह रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad