संभल हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन:वीडियो कॉल पर युवक ने पाक मौलाना से पूछा- क्या हिंसा में मरने वाले शहीद हैं
संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। मामले को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें संभल का एक युवक पाकिस्तानी मौलाना मोहम्मद अली मिर्जा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए दिख रहा है। युवक ने मौलाना से हिंसा में मरने वालों को शहीद कहे जाने के बारे में पूछा। वीडियो में भारत की तरफ से बात करने वाला युवक खुद को मौलाना मोहम्मद आकिल बता रहा है। वीडियो में वह 24 नवंबर को हुई हिंसा के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराता दिखाई दे रहा है। पाकिस्तानी मौलाना ने कहा हकमारी के दौरान मरने वालों को शहीद कहा जा सकता है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि किसी विवाद में कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए और हंगामे से दंगा भड़क सकता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस युवक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मोहम्मद आकिल संभल का निवासी प्रतीत हो रहा है। इसी आधार पर पुलिस उसे आइडेंटिफाई कर रही है। इसके लिए दो टीमें लगाई गई हैं। जिस प्लेटफार्म पर उसने बात की है, उसका भी पता लगाया जा रहा है। जल्दी ही इसके बारे में जानकारी कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
