Type Here to Get Search Results !

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालना सपा नेता को पड़ा भारी

 विवादित पोस्ट को लेकर गिरफ्तार।



-सीतापुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभाध्यक्ष श्याम यादव को विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। श्याम यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।


यादव ने अपनी पोस्ट में अखिलेश यादव की गंगा स्नान की तस्वीर के साथ सीएम योगी की संगम में स्नान करते हुए की तस्वीर शेयर की और अपमानजनक टिप्पणी की। इसके अलावा, उन्होंने महाकुंभ को लेकर भी विवादास्पद टिप्पणी की, जिसमें कुंभ में स्नान के बाद लोगों की मौत और बीमार होने का दावा किया।


विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग विरोध स्वरूप रामपुरकलां थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भज्जूपुर चौड़िया के राधवराम शुक्ल की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्याम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


थानाध्यक्ष नवनीत मिश्र के अनुसार, आरोपी की पोस्ट से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही थी। वहीं, सपा छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव सहित अन्य सपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एएसपी सीतापुर डॉ राजीव रंजन सिंह ने बताया अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और FIR दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही हैं। देर शाम सपा नेता को जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad