भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष आर के आरतियन द्वारा 6 सूत्रीय मांग लेकर हुआ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है
शास्त्री चौक पर शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
ग्रामीणों द्वारा जमीन की मांग कर रहे, बाबा साहब की प्रतिमा बचत जमीन खोजकर तत्काल लगाया जाये।
जमीन के ऊपर नाजायज कब्जा करने वालों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर करते से जमीन को मुक्त कराया जाये।
चौकी इंचार्ज राममणि उपाध्याय के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को बिना सक्षम अधिकारी के अपमानित तरीके से उखाड़ने व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के लिए तत्काल निलम्बन कर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही किया जाये।
ग्रामीणों के ऊपर दर्ज मुकदमें को वापिस लिया जाये।
कलवारी पुलिस ग्रामीणों को परेशान कर रही है तत्काल रोका जाये।
ग्राम सभा पतिला के ग्राम-पिपरा गोसाई के निवासी वृद्ध श्री छोटू पुत्र अछेवर को दो-दो बार मृतक दिखाकर वृद्धा पेंशन रोकने मामले में
सत्यापन व जांच अधिकारियों/कर्मचारियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर विभागीय कार्यवाही करते हुये वृद्धा पेंशन फिर से शुरू कराया जाये।
नायब तहसीलदार स्वाती सिंह के नेतृत्व में कलवारी थाना अन्तर्गत गायघाट में अनुसूचित जाति पीड़िता आकांक्षा को बिना नोटिस
दिये मकान गिरा दिये ऐसी सूरत नायब तहसीलदार स्वाती सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किया जाये।
पीड़िता आकांक्षा परिवार सहित, नात-रिस्तेदारी व फुटपाथ पर रहने को मजबूर है पीड़िता आकांक्षा को मुआवजा सहित आवास दिया जाये।
