अपनों ने छोड़ा ही था अंत समय शुभचिंतक भी मृत शव को मोक्षधाम में छोड़ कर भागे,संस्कार समिति ने कराया अंतिम संस्कार
आठ घंटे शमशान में सजी रही चिता, इंतजार करता रहा बुजुर्ग का शव,मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना आई सामने
एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित भूतेश्वर मोक्षधाम से मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है।जहां एक बुजुर्ग का मृत शव मोक्ष धाम में आठ घंटे तक अंतिम संस्कार के लिए रखा रहा ।अंततः संस्कार समिति ट्रस्ट के लोगों द्वारा बुजुर्ग का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।हृदय को झकझोर देने बाली घटना एटा से हैं।जहां मृतक गिरीश पुत्र प्रेम पाल उम्र 80 निवासी शांति नगर की वर्ष की लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को मृत्यु हो गई।शुभ चिंतक मृत शव को लेकर अंतिम क्रिया के लिए मोक्षधाम पहुंचे जहां से छोड़ कर भागने लगे।शमशान घाट की देखरेख कर रहे संतोष साहू उर्फ बंगाली बाबू ने जब ये नजारा देखा तो शव छोड़ने आए दो लोगों को रोक लिया और सूचना मानव संस्कार समिति के लोगों को दी।मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी पहुंचे मामले की जांच पड़ताल की शाम तक मृतक का शव अपनों का इंतजार करता रहा ।देर शाम मोक्ष धाम की देख रेख में मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया।जानकारी के अनुसार मृतक मजदूरी का कार्य करता है ।पत्नी और बच्चे पहले ही छोड़कर जा चुके थे ।कुछ समय तक व्यक्ति अपने भाई भतीजों के पास रहा।फिर आए दिन परिजन परेशान करने लगे।बुजुर्ग ने अपना शव कुछ बेच दिया और अपने शुभ चिंतकों के पास लंबे समय से रह रहा था।लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को बुजुर्ग की मौत हो गई अंत समय चाहने वाले भी मृत शव को मोक्ष धाम में छोड़कर भाग गए।फिलहाल बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार ट्रस्ट के लोगों ने कर दिया है।जानकारी के अनुसार मृतक माल बाली गली पीपल अड्डे पर किसी जानने वाले के पास रह रहे थे।शाम तक भाई भतीजों का इंतजार देख मोक्षधाम कर्मचारियों ने संस्कार समिति के लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया है।