25 जनवरी को संविधान सम्मान यात्रा निकालेगी आजाद समाज पार्टी ‘कांशीराम’
महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश, व्यापार पर रोक का फैसला संविधान की भावना के विरूद्ध- डा. मोहम्मद आकिबरविवार को आजाद समाज पार्टी ‘कांशीराम’ का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष अजय कुमार के संयोजन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य डा. मोहम्मद आकिब ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों को एकजुट करने के लिये पार्टी द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश में संविधान सम्मान यात्रा निकाली जायेगी।
पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आवाहन करते हुये डा. मोहम्मद आकिब ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान को कमजोर कर रही है। महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश, दूकान लगाने आदि पर रोक लगाया जाना संवैधानिक मूल्यों के विरूद्ध है। कहा कि जिस प्रकार से महाकुंभ में वीआईपी घाट बनवाये गये हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा ने आस्था केे महाकुंभ को अपने राजनीतिक दल का आयोजन बना दिया है। यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण है।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव बृजेश यादव, मण्डल प्रभारी अर बाबुल हक ने कहा कि आजाद समाज पार्टी न केवल एक राजनैतिक पार्टी, बल्कि वंचित समाज में जन्में महापुरूषों के सामाजिक,परिवर्तन, आर्थिक मुक्ति और स्वाभिमान के सपनों को साकार करने का एक आन्दोलन है । कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से उतरेगी। इसके लिये गांव- गांव जाकर संगठन को मजबूत किया जाय। अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से सूरज मल्होत्रा, नासिर अली, मेराज अहमद, खुर्शीद आलम, रामानुज चौधरी, बृजेश सिंह पंकज, अमित डीसी, राजकुमार, विशाल कुमार गौतम, अनिल यादव, महेंद्र कुमार, मंजू, विनय चौधरी, विजय कुमार निषाद, विष्णु दत्त वर्मा, दिलीप कुमार, मुलायम सिंह, मनीष कुमार, जितेंद्र पटेल, सुभाष चंद्र, मोहम्मद इरफान, अनिल कनौजिया, दुर्गेश सम्राट, मेवालाल, रामचेत, बाल जी चौधरी, सोनू चौधरी, गणेश कुमार, सनी राव आदि उपस्थित रहे।