- बलिया के सिकंदरपुर में महावीर की मूर्ति टूटी
बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाबाजार स्थित महावीर मंदिर में शुक्रवार (10 जनवरी ) की शाम लगभग 7 बजे महावीर की मूर्ति टूटने का मामला सामने आया है।वहीं पुलिस के अनुसार सीसी कैमरा के माध्यम से अभियुक्त की पहचान कर ली गई है।जन सहयोग से गदा ठीक करवा लिया गया है,और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर ली गई है।
बता दें कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी,ऐसे में घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठन के लोगों को लगी भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान मंडल अध्यक्ष सिकंदरपुर आकाश तिवारी सहित भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई देखते ही देखते पर्याप्त पुलिस भी शांति व्यवस्था के लिए तैनात कर दी गई।
ASP उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया के कस्बा सिकन्दरपुर से सूचना प्राप्त हुई कि गोलाबाजार स्थित हनुमानजी की प्रतिमा के गदा को किसी व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस सूचना पर थाना सिकन्दरपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात अभियुक्त की शिनाख्त कर ली गयी है इसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर ली गयी है व जनसहयोग से क्षतिग्रस्त गदा को ठीक करा लिया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी हुई है।