पुलिस ने बंटी बबली को किया गिरफ्तार
मैनपुरी जनपद के साइबर क्राइम थाना पुलिस के द्वारा बड़ी सफलता मिली करते हुए डिजिटल अरेस्ट करके आम लोगों और उनके परिजनों या फिर उनके बच्चों को रेप केश में झूठा फसाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
आपको बता देने कि थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रजापति कॉलोनी आगरा रोड निवासी तेजपाल पुत्र मेघनाथ सिंह ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया था कि एक वॉट्सएप नंबर पर एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी। जिसमें एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए था और अपने आपको क्राइम ब्रांच दिल्ली का इंस्पेक्टर बताया। उसने कहा कि तुम्हारा लड़का एक लड़की के रेप केश में पांच लोगों के साथ पकड़ा गया है। यदि लड़के को बचाना चाहते हो तो बताए गए खाते में पांच लाख रुपए जमा कराओ। जिसके पर उसके द्वारा बताए गए खाते में 38 हजार रुपए जमा करा दिए। जिसके बाद काफी रुपयों के लिए दबाव बनाना और घर से बाहर न जाने और बाहर किसी अन्य व्यक्ति से बात न करने के लिए भी दवाब बनाया गया। जिसपर थाना साइबर क्राइम पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा में प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी ।