Type Here to Get Search Results !

खिचडी भोज में गूंजा एक रहो सेफ रहो का नारा

 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के खिचड़ी सहभोज में गूंजा ‘एक रहो, सेफ रहो का नारा

पुरानी पेंशन और आठवे वेतन आयोग पर विमर्शः संघर्ष पर जोर



बस्ती । मकर संक्रान्ति के अवसर पर मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा कलेक्टेªट स्थित संघ भवन पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने विधि विधान से पूजा के बाद सहभोज का आरम्भ किया। इसके पूर्व उन्होने कहा कि मकर संक्रान्ति का पर्व कड़ाके की ठंड में उल्लास लेकर आता है। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने संक्रान्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
सहभोज से पूर्व हुई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि सरकार पूर्व से कर्मचारियों को मिलने वाली अनेक सुविधाओं को समाप्त कर दिया। कहा कि कर्मचारी एक रहें, सेफ रहें तभी उन्हें अधिकार मिल सकेंगे। परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल और जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार के हठवादी रवैये के कारण पुरानी पेंशन की बहाली बाधित है और आठवे वेतन आयोग के गठन की घोषणा भी नहीं किया गया। ऐसे में केन्द्र और राज्य के कर्मचारी मिलकर अपने अधिकारों के लिये आन्दोलन करेेंगे।
खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टेªट के अशोक मिश्र, आशीष कुमार, फैजान अहमद, दीवानी न्यायालय के अशोक सिंह, भागवत शुक्ल, कोषागार से अखिलेश पाठक, आलोक श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ से चन्द्रिका सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, शिव प्रताप सिंह, डिप्लोमा इंजीनियर संघ से ई. अभिषेक सिंह, पंचायती राज से अरूणेश पाल, जितेन्द्र अरोरा, अजय आर्य, मनोज चौहान, व्यापार कर से सरोज मिश्र, गौरव खरे, कृषि विभाग से डी.एन. वर्मा, अमन प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास से राकेश पाण्डेय, अमरनाथ गौतम, लालजी कन्नौजिया, मुकेश सोनकर, ओम प्रकाश, माध्यमिक शिक्षक संघ से मार्कण्डेय सिंह, अनिरूद्ध तिवारी, अजय प्रताप सिंह, कृषि विभाग से अभिषेक कुमार, सेवा निवृत्त एसोसिएशन से नरेन्द्र उपाध्याय, उदय पाल, जलालुद्दीन कुरेशी, बद्री प्रसाद चौधरी, सिंचाई विभाग से सुभाष मिश्र, शिव चरन,  राजेश कुमार, सन्तोष राव, राज्य कर्मचारी महासंघ से शिवशंकर कुमार, आईटीआई से हरिशंकर, पंकज श्रीवास्तव, राजस्व विभाग से उमेश वर्मा, सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, राम प्रकाश सिंह, आर.टी.ओ. से विनोद श्रीवास्तव, अमरजीत चौहान, प्रेमशंकर लाल, लालचंद वर्मा,  मंशाराम के साथ ही अनेक विभागांें के कर्मचारी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, अनेक सामाजिक संगठनों के लोग और पत्रकार शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad