दिन दहाड़े ज्वैलर्स को तमंचा के बल पर लूटा
मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में लक्ष्मीनगर स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स को शाम लगभग साढ़े पांच बजे लूटेरों ने निशाना बनाया जिसमें ज्वैलरी सहित तीन लाख रुपये लूट कर भाग निकले घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
शनिवार शाम पांच बजे दुकान मालिक योगेश अग्रवाल अपनी ज्वैलर्स की दुकान में बैठे हुए थे लगभग सवा पांच बजे दो युवतियां कुछ खरीदने के लिए दुकान पर पहुंची योगेश अग्रवाल ने युवतियों को अंगूठी दिखा रहे थे तभी अचानक तीन बदमाश दुकान के अंदर घुसे, जाते ही दोनों बदमाशों ने तमंचा निकाल कर लोड कर लिया देखते ही दुकानदार एवं युवतियों के होश उड़ गए एक बदमाश ने तिजोरी से रुपये एवं ज्वैलरी निकाल कर बैग में रखा तभी बदमाश का मोबाइल बजा मोबाइल को देखते ही दोनों बदमाश भाग निकले यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
दुकानदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि मैं दुकान के अंदर गाहकों को सामान दिखा रहा था तभी तीन बदमाश दुकान के अंदर आएं दुकान से तमंचा के बल पर लगभग तीन लाख रुपये का ज्वैलरी एवं नगद राशि ले लगे । जानकारी मिलते ही थाना जमुनापार पुलिस मौके पर पहुंची बताया जा रहा है कि पुलिस ने भागते बदमाशों को हिरासत में ले लिया।