फर्जी मार्कशीट व टीसी बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
मथुरा की थाना कोतवाली पुलिस टीम ने विभिन्न राज्यों के शैक्षणिक बोर्ड की फर्जी मार्कशीट प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के शिक्षा बोर्ड के नाम से फर्जी मार्कशीट व टीसी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जाता था।
जानकारी के अनुसार मथुरा पुलिस को सूचना मिली कि शहर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का सदस्य गोवर्धन चौराहे पर किसी ग्राहक की तलाश में खड़ा है सूचना पर कोतवाली पुलिस गोवर्धन चौराहे पर पहुंची और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो अपराधियों का सारा कच्चा चिट्ठा खुल गया इस विषय पर क्या कहा मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने , देखें यह रीपोर्ट ।
