संभल में बुलडोजर एक्शन के बीच 123 भवन और दुकान स्वामियों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में दुकान स्वामियों ने खुद अपने जर्जर भवन एवं दुकानें नहीं तोड़ीं तो प्रशासन खुद इन्हें तोड़ देगा बता दें संभल में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है प्रशासन वहां बुलडोजर लेकर लगातार पहुंच रहा है प्रशासन लगातार अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहा है बीते दिनों प्रशासन ने शाही जामा मस्जिद की जर्जर दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था।
संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी ने खुद जर्जर दुकानों को तोड़ा था अब संभल नगर पालिका प्रशासन की ओर से ऐसे 123 भवन एवं दुकान स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनके मकान एवं दुकान जर्जर हालत में है संभल में बुलडोजर एक्शन की जानकारी देते नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम 1916 में दिए प्रावधानों के तहत शहर में सर्वे कराया गया था जिसमें 123 भवन एवं दुकान स्वामियों को नगर पालिका की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. ये भवन व दुकानें काफी जर्जर हालत में है.इन इमारतों से जान माल की हानि का खतरा हो सकता है नोटिस में कहा गया है कि अगर दुकान एवं भवन स्वामियों ने नोटिस के निर्देशों के तहत इन्हें खुद नहीं तोड़ा तो नगर पालिका की ओर से इन्हें तोड़ा जाएगा।
