नेपाली यात्रियों से भरी बस पलटी कई लोग हुए घायल।
लखीमपुर में चालक की लापरवाही के चलते तेज रफ्तार में जा रही बस पलटी। मैलानी कस्बे के बाईपास तिराहा खुटार रोड पर पलिया से पुणे महाराष्ट्र जा रही नेपाली यात्रियों से भरी बस पलटी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची मैलानी पुलिस ने सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला। लगभग 20 व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई थी।जिनको एंबुलेंस के जरिए नजदीकी सीएचसी खुटार में भेजा गया। जहां से चार गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया था शेष लोगों का इलाज जारी है। बस की चपेट में एक पिकअप भी आ गई थी। पिकअप चालक की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में थाना मैलानी में अभियोग पंजीकृत किया गया। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है चालक फरार है।