कानपुर में ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड
अपात्रों को बांट दिए पीएम और सीएम आवास 18 लख रुपए की की गड़बड़ी फिर दर्ज हुई एफ आई आर
अपात्रों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास आवंटित कर 18 लाख रुपए की गड़बड़ी के आरोपित ग्राम विकास अधिकारी मनोज वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है धनराशि की वसूली भी की जाएगी ! मामला शिवराजपुर के नवादा मघई ग्राम पंचायत में तैनाती के दौरान का है।
वर्तमान में कल्याणपुर ब्लाक अंतर्गत तैनात आरोपित को निलंबन अवधि में बिधनू ब्लॉक खंड विकास अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है! विभागीय जांच खंड विकास अधिकारी कानपुर को देकर जल रिपोर्ट मांगी गई है उसके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज होगा।
वर्ष 2022 और 23 में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नवादा मधई में 26 आवास आवंटित किए जाने थे उस समय गांव में मनोज वर्मा ग्राम विकास अधिकारी थे! उन्होंने 15 ऐसे लोगों के नाम आवास के लिए भेजें जो अपात्र थे मामले की शिकायत सीडीओ दीक्षा जैन से की गई ।
मामले में जिला विकास ग्राम अभिकरण के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित के नेतृत्व में गठित टीम ने सचिव पर लगे आरोप सही पाए।
सचिव मनोज ने कुछ समय मांगा लेकिन दिए गए समय के दौरान वह स्वयं को निर्दोष नहीं साबित कर सके।
सचिव ने आवास आवंटन पात्रों को करने के साथ ही 299 दिन का मनरेगा रोजगार देने में गड़बड़ी की सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी! गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।