उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई इसके साथ ही प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर भी टिप्पणी की गई मामला बरेली जिले का है जहां एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ को लेकर धमकी दी है युवक द्वारा की गईं पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे है युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि प्रयागराज में होने जा रहे कुंभ को नहीं होने देंगे चाहे कितने भी सर कलम करने क्यों न पड़ जाएं।
वही युवक द्वारा की गई पोस्ट को लेकर पूरे मामले की शिकायत ट्विटर एक्स पर पुलिस से की गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने युवक को सबक सिखा दिया जिसके बाद युवक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रोते गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगता रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है।
वहीं इस मामले में सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि थाना प्रेमनगर में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमे मैजान रजा उर्फ फैज जो कि चौधरी तालाब किला क्षेत्र का रहने वाला है दूसरे धर्म के प्रति मंदिर और मुख्यमंत्री के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
